March 15, 2025

ट्रैक्टर पलटने से भतीजे की दर्दनाक मौत चाचा गंभीर

 ट्रैक्टर पलटने से भतीजे की दर्दनाक मौत चाचा गंभीर

महोबा/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इसराईल कुरैशी)–महोबा जिले के ग्राम जरौली में कृषि कार्य करने के लिए खेतों में जा रहा ट्रैक्टर अचानक असंतुलित होकर पलट जाने से उसमें सवार भतीजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया ,घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रिफर कर दिया है ,तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए मामले की तफ्तीश शुरू की गई है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in