सल्फास के सेवन से किसान की मौत

महोबा/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इसराईल कुरैशी)–महोबा जिले में कस्वा चरखारी के जयंतनगर मुहाल निवासी लखन राजपूत नामक किसान ने जहरीले पदार्थ सल्फास का सेवन कर लिया जिसकी जिला अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो जाने से उसके परिजनों में कोहराम मच गया वहीं परिजनों की माने तो कम फसल होने और बेटी को शादी की चिंता में उसने यह कदम उठाया है,तो वहीं चिकित्सालय प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए मामले की तफ्तीश शुरू की गई है।