डीएम ने कराई बच्चे की निशुल्क सर्जरी

झासी/उत्तर प्रदेश/संवाददाता सुल्तान आब्दी:–
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में RBSK टीम बबीना द्वारा भ्रमण के दौरान चिन्हित किए गए दिल में छेद की बीमारी (VSD) से ग्रसित बच्चे अरविंद निवासी सैयर की निःशुल्क सर्जरी कराई गई।
सफल इलाज के उपरांत आज उक्त बच्चे एवं उसके माता पिता ने जिलाधिकारी से मिलकर अपना आभार व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उक्त बच्चे के स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।