ट्रैक्टर चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ललितपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इमरान मंसूरी:–
ट्रैक्टर चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ग्राम बिलाटा थाना बानपुर निवासी राजू प्रजापति जोकि ट्रैक्टर चालक था वह किसान के खेत पर अनाज से लदी ट्राली लेने ट्रैक्टर से जा रहा था कि अचानक चलते ट्रैक्टर से गिर गया जिससे उसे गंभीर चोटें आई आनन-फानन में उसे 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट तौर पर पता चल सकेगा मृतक अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र बताया जा रहा है वहीं मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे भी है।