March 15, 2025

एटा में फिर एक बार कोरोना ने दी दस्तक, उपायुक्त(एनआरएलएम) प्रतिमा निमेष हुई कोरोना पॉजिटिव

 एटा में फिर एक बार कोरोना ने दी दस्तक, उपायुक्त(एनआरएलएम) प्रतिमा निमेष हुई कोरोना पॉजिटिव

एटा/उत्तर प्रदेश/संवाददाता हर्ष द्विवेदी:–

एटा में फिर एक बार कोरोना ने दी दस्तक, उपायुक्त(एनआरएलएम) प्रतिमा निमेष हुई कोरोना पॉजिटिव, आगरा जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव की आई रिपोर्ट, एटा मुख्य विकास अधिकारी अवधेश पांडेय और एटा सीएमओ ने की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि,

जिले में एक बार फिर अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें किया होम आइसोलेट,

एटा मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अवधेश कुमार वाजपेयी ने बताया कि उपायुक्त (एनआरएलएम) प्रतिमा निमेष ने उनको कोरोना पॉजिटिव होने की दी थी सूचना,

एटा सीएमओ उमेश त्रिपाठी ने सूचना मिलने के बाद विकास भवन कार्यालय में सभी अधिकारियों,कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जांच कराने की बात कही,

आगरा स्वास्थ्य विभाग ने उपायुक्त प्रतिमा निमेष की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट एटा सीएमओ कार्यालय को भी भेज चुके है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in