March 15, 2025

मदर इंडिया कान्वेंट जू. हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ

 मदर इंडिया कान्वेंट जू. हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ

झाँसी /उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– अंदर ओरछा गेट स्थित मदर इंडिया कान्वेंट जू. हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन “आदित्य”के मुख्य आतिथ्य, राजेश चौरसिया एडवोकेट, अब्दुल जाविर सभासद के विशिष्ट आथित्य, याक़ूब अहमद मंसूरी एडवोकेट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ l


इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विधार्थियोँ का आह्वान करते हुए कहा आज बच्चों की साधना, तपस्या के परिणाम का दिन है, इस तपस्या में जो बच्चे सफल हुए है उन्हें वधाई एवं आगे और कड़ी मेहनत की आवश्यकता है l आपने आगे कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते है हमें इनका विशेष ध्यान रखना होगा l ताकि हमारे देश का भविष्य सुरक्षित हो l
आपने आगे कहा कि कौमी एकता एवं सदभावना का पहला पाठ वुनियादी शिक्षा से ही बच्चों को मिलती है आपने वुनियादी शिक्षा पर जोर डालते हुए कहा कि बच्चों को वुनियादी शिक्षा दी जानी चाहिए जिससे उनका सम्पूर्ण विकास हो l
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजेश चौरसिया एड. ने बच्चों से कहा कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित करें और लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयत्न शील रहें l विद्यार्थी आगे और कड़ी मेहनत करें इससे उन्हें निश्चित ही सफलता मिलेगी l
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता याक़ूब अहमद मंसूरी ने कहा कि इल्म रोशनी है इल्म हासिल कर समाज में निरक्षरता रूपी अंधकार को मिटाकर इल्म की रोशनी फैलानी चाहिए, जिससे समाज व देश के भविष्य को और भी सुंदर बनाया जा सके l
कार्यक्रम को हाजी मज़हर अली, अब्दुल जाविर, अलीशा जाविर, आदि ने भी सम्वोधित किया l
विद्यालय प्रवन्धक मो फ़ारूक़ एड. ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर घर में शिक्षा और ज्ञान का प्रकाश पहुँचे इसी उद्देश्य पर हमारी संस्था कार्य कर रही है l
इससे पूर्व अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक एवं खेल खेलकूद प्रतियोगिता के वच्चों को पारितोष वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर नदीम अली हाशमी, हाफ़िज़ शकील, लोकेश भट्ट, शरद गौरहार, अब्दुल खलील, मिर्ज़ा नफीस, आरिफ खान एड.मास्टर अलीम,मनोज लोधी एड.चंद्र शेखर पाण्डेय,तवरेज मंसूरी एड. राशिद मंसूरी, आसिफ खान,सहित अभिभावक गण मौजूद रहे l
कार्यक्रम का संचालन शाकिर खान एवं आभार अशरफ अली सर ने व्यक्त किया l

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in