पुलिस ने तंबाकू चोरी की घटना का किया खुलासा, पांच शातिर चोर गिरफ्तार।

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–यूपी के जनपद कासगंज की पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई चोरी की सनसनीखेज घटना का खुलासा किया है।पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गया सामान को बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने प्रेसवार्ता के बाद गिरफ्तार हुए सभी चोरों को जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि कासगंज जिले के गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस ने बीते दो दिन पूर्व हुई तंबाकू के गोदाम में चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है, इस संबंध में पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, साथ ही चोरों के कब्जे से 50 बोरी तम्बाकू, एक मैक्स पिकअप गाड़ी, एक छोटा हाथी, एक ट्रैक्टर पावर ट्रैक व एक कम्प्यूटर धर्मकांटा भी बरामद किया है। गिरफ्तार चोरों ने बीती तीन अप्रैल को गंजडुंडवारा नगर के गांधी रोड स्थित गांव तेल मिल कालौनी के रहने वाले राकेश कुमार के तंबाकू के गोदाम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार किये गये चोरों में विनोद कुमार, प्रेमपाल निवासीगण ग्राम वलदेव सिंह थाना पटियाली, राम सिंहसअंकित निवासीगण ग्राम मझोला थाना पटियाली, सतेन्द्र पुत्र निवासी ग्राम नगला पन्नी थाना बताया है। जिनकी गिरफ्तारी नफीस कालिया की कोठी के पास से धर दबोचा, वहीं घटना में अंजाम देने वाले चार अभियुक्तगण मौके से भागने में सफल रहे।