March 15, 2025

कुमकुम और आशीष बने स्टूडेंट ऑफ द ईयर

 कुमकुम और आशीष बने स्टूडेंट ऑफ द ईयर


समाजसेवी इबराज मंसूरी ने बालिका शिक्षा प्रोत्साहन हेतु विद्यालय प्रबंधन समिति को दी 5100 की धनराशि।


मैनपुरी/उत्तर प्रदेश:–जनपद मैनपुरी के ब्लॉक सुल्तानगंज  की ग्रामसभा रजवाना पर स्थित प्राथमिक विद्यालय रजवाना पर आयोजित वार्षिक उत्सव में किया गया मेधावियों को सम्मानित।


प्राथमिक विद्यालय रजवाना पर शनिवार को वार्षिक उत्सव का शुभारंभ नगर पंचायत भोगांव के प्रख्यात समाजसेवी इबराज मंसूरी ने किया कार्यक्रम में छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें सभी कक्षाओं के छात्रों ने बड़ चढ़ कर प्रतिभाग किया जिसकी ग्रामीनजनों ने खूब तालियां बजाकर प्रशंसा की कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया जिसमे कक्षा एक से पांच तक प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान  क्रमशः कुमारी कुमकुम,राधा, तृप्ति,कोमल,स्वेच्छा,अंजली,आकाश,अलशिफा,पियूष,ऋतिक,प्रबल, अभि प्रताप,विकास पाण्डेय ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर मुख्याथिति इबराज मंसूरी ने कहा कि तालीम इंसान की जिंदगी में आचरण पैदा करती है शिक्षा से ही व्यक्ति अपनी किस्मत बदल सकता है खास कर सभी माताओं और बहनों को बालिका शिक्षा पर विशेष बल देना चाहिए ताकि कोई भी बालिका अपनी आरंभिक शिक्षा से वंचित न रहे।

कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक मोहम्मद इशरत अली ने किया इस अवसर पर रामविलास,रामसेवक,राजवीर सिंह,मुकंदी लाल,रामकली देवी,शारदा देवी,सरोजनी देवी,अरुण प्रताप सिंह,मंजू देवी,निर्मला राजपूत,अनुपम सहायक अध्यापिका उपस्थित रहीं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in