एटा में एंटी करप्शन टीम ने वाट माप अधिकारी अनुराग सिंह कुशवाह को 10,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

एटा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता हर्ष द्विवेदी)–एटा में एंटी करप्शन टीम ने वाट माप अधिकारी अनुराग सिंह कुशवाह को 10,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार,
शिकायत कर्ता विपिन कुमार की शिकायत पर एंटी करप्शन आगरा,अलीगढ़ की टीमों ने कई दिन पहले से जाल बिछाकर बाट माप अधिकारी अनुराग सिंह कुशवाह को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों मंडी पर स्थित वाट माप कार्यालय से किया गिरफ्तार,
शिकायत कर्ता विपिन कुमार (स्किल वर्क्स अलीगंज) फर्म के मालिक वाट माप विभाग से निर्धारित सरकारी शुल्क जमा कर वाट माप का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लगा चुके थे कई चक्कर,
प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर बाट माप अधिकारी अनुराग सिंह कुशवाह द्वारा उनसे मांगी जा रही थी 10,000 रुपए की रिश्वत,
पीड़ित द्वारा भ्रष्ट वाट माप अधिकारी 10 हजार रुपए की रिश्वत ना देने पर नहीं दे रहा था बाट माप प्रमाण पत्र,
थक हार कर पीड़ित विपिन ने एंटी करप्शन टीम से संपर्क साधकर अनुराग सिंह कुशवाह को एंटी करप्शन टीम से 10,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों कराया गिरफ्तार,
कोतवाली देहात क्षेत्र में बाट माप अधिकारी अनुराग सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर भेजा जाएगा मेरठ जेल।
रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा।