संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल में समर कैंप का हुआ समापन

- समर कैंप के समापन पर पहुँचे एसडीएम राम नारायण वर्मा
- समर कैम्प में बच्चे ने सीखे नए तौर-तरीके : डॉ० जे०पी० यादव
मैनपुरी: कस्बा करहल के संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल चल रहे सात दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ। समापन के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में उपजिलाधिकारी राम नारायण वर्मा ने मां सरस्वती एवं संत विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद रिया और कुणाल ने शंकर के रूप में नृत्य किया। उप जिलाधिकारी रामनारायण वर्मा ने कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कार्यक्रम देख रहा हूं बहुत ही सराहनीय है निश्चित रूप से यहां का स्टाफ प्रधानाचार्य एवं प्रबंधन काबिले तारीफ है जो बच्चे आज इस गर्मी में और इस तरह के कार्यक्रम सीख रहे हैं और खुशियां दे रहे हैं निश्चित रूप से अपने जीवन में कुछ कर सकेंगे ये विद्यालय बच्चों को कौशल के लिए तैयार कर रहे हैं ।
विद्यालय में बच्चों को देखकर बहुत खुश हूं और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है मैं सभी बच्चों को आशीर्वाद देता हूं आगे भी इसी तरह अपने जीवन कौशल की तैयारी करें इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया इसके बाद उन्होंने फर्स्ट एड, हैंडवर्क ,फैशन डिजाइनिंग, साड़ी वियरिंग, हेयर स्टाइल ,कुकिंग , नाटक, फन गेम आदि का अवलोकन कर बच्चों की तारीफ की l विद्यालय के निदेशक डॉ० जे० पी० यादव ने उप जिलाधिकारी महोदय का वैज एवम प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया।
विद्यालय के निदेशक डॉ० जय प्रताप यादव ने कहा हमारे विद्यालय का प्रयास है बच्चे का सर्वांगीण विकास हो बच्चा शिक्षा के साथ-साथ जीवन के अन्य पहलुओं के बारे में जाने सीखे इसीलिए हम विद्यालय बंद होने के बाद भी बच्चों की मस्ती एवं शैक्षिक ज्ञान के विकास के लिए समर कैंप का आयोजन कर रहे हैं इस कार्यक्रम से बच्चों में जो प्रतिभाएं छुपी हैं उनको जानने और सिखाने का काम किया है।
कार्यक्रम में गरमा ,अंशिका ,आर्यन ,आयुष ,आशिका ,प्राची, प्रिया ,आस्था ,राधिका श्रद्धा ,अनन्या ,कृतिका, पलक ,नैंसी ,चांदनी , परी,लवली , अंकिता, खुशी ,अनुष्का ,हार्दिक ,धैर्य आदि बच्चो ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सरिता यादव सोहित कुमार आर सिंह,बृजेंद्र ,सुधीर ,अखिलेश नितिन ,हरि सर ,प्रभात ,प्रवीण ,धर्मेंद्र,अरविंद,राजेश,संदीप,शशि,अनीता,साक्षी जैन ,सिमरन जैन, तबस्सुम, निशा निशा सोनम पांडे सोनम यादव, पल्लवी, फरीन खान ,राधा ,शिवांगी ,पूजा ,आलिया सुरेंद्र कनोजिया,सोनी ,आदि ने सहयोग किया विद्यालय के प्रधानाचार्य बर्नार्ड गौडी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने विद्यालय की आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कार्यक्रम का सफल संचालन आस्था यादव ने किया।