50वें वर्ष में व्यापारी स्वाभिमान यात्रा भारत का महानगर महिला टीम द्वारा भव्य स्वागत

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–झांसी में उ प्र उधोग व्यापार मण्डल के सफल 50 वर्ष पूर्ण होने पर व्यापारी स्वाभिमान यात्रा का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।
यात्रा नोट और चिरगांव होते हुए झांसी मेडिकल तिराहे के पास पहुंची जहां पर महानगर अध्यक्ष रजनी गुप्ता की अध्यक्षता में महानगर की महिला टीम ने प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा जी तथा प्रदेश के अन्य पदाधिकारियों का टीका लगाकर, पटका पहनाकर स्वागत किया। सभी सदस्याओं ने वीरांगना के रूप में सभी का बहुत हर्ष के साथ स्वागत किया।
यात्रा का शुभारंभ मेडिकल तिराहा बाइपास से कार मोटर साइकिलों आदि वाहनों का माननीय विधायक प0 रवि शर्मा जी ने झंडी दिखाकर किया गया।
यह यात्रा बस स्टैण्ड से तालपुरा के सामने कैन्ट होते हुए सदर थाना सदर रानी लक्ष्मीबाई जी चौराहा से कचहरी चौराहा ईलाईट से संघ कार्यालय होते हुए झोकनबाग गोविन्द चौराहा न्यू रोड से मिनर्वा टाकीज पर पहुंची। सिविल अस्पताल व किले के रास्ते पर सभी वाहनो की पार्किंग कर व्यापारियों ने पैदल यात्रा निकाली और वहां से रानी महल होते हुए सुभाष गंज, खोवा मंण्डी, गांधी रोड, बड़ाबाजार, बिसाती बाजार, गंधीघर का टपरा, सराफा बाजार, मानिक चौक, सिंधी होटल तिराहा से चर्च के रास्ते होते हुए वाहन स्थल पहुंची। वहां से सभी वाहनों सहित राधिका मण्डपम पहुंचे और सांसद अनुराग शर्मा जी ने सभी पदाधिकारियों को 500 से अधिक व्यापारियों की मौजूदगी में शपथ दिलाई और अपना आशीर्वाद दिया।
महानगर महिला की पूरी टीम को महापौर तथा प्रदेश उपाध्यक्ष रामतीर्थ सिंघल जी द्वारा शपथ दिलाई गई।साथ ही सिंघल जी ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा, सदर विधायक पत्नी श्रीमती सुनीता शर्मा, निवर्तमान महापौर रामतीर्थ सिंघल, प्रदेश आईटी चेयरमैन इं मुकेश गुप्ता, प्रदेश युवा अध्यक्ष जितेन्द्र सोनी, जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता, जिला चेयरमैन अशोक जैन महानगर अध्यक्ष बृज बिहारी सोनी , महानगर चेयरमैन नितिन सिंघल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप सहगल तथा नरेश गुप्ता, जिला महामंत्री पुनीत अग्रवाल व नितिन सराओगी, महामंत्री महानगर जयकिशन प्रेमानी तथा अनुज मुड़िया, युवा जिला अध्यक्ष आदर्श गुप्ता, महानगर अध्यक्ष मनोज रेजा, यात्रा संयोजक प्रदीप त्रिपाठी , महेंद्र साहू, अरुण राय,महानगर अध्यक्ष रजनी गुप्ता, वसुधा प्रेमानी, पल्लवी चतुर्वेदी, अर्पणा द्विवेदी, निधि नगरिया, अलका मित्तल, रजनी सेठ, मधु अग्रवाल, ममता अग्रवाल, मीनू राजावत, लक्ष्मी, रंजीत, जाहिदा परवीन, नेहा झा, आराधना शर्मा, अभिलाषा सेहरा,रामश्री बरसैंया, सीमा चौबे इत्यादि शामिल हुए।