March 15, 2025

सरकार के एक वर्ष पुरे होने पर प्रभारी मंत्री ने बतायीं जन योजनाएँ, महोबा के विकास कार्यों को सराहा

 सरकार के एक वर्ष पुरे होने पर प्रभारी मंत्री ने बतायीं जन योजनाएँ, महोबा के विकास कार्यों को सराहा

महोबा/उत्तर प्रदेश:( संवाददाता इसराईल कुरैशी)–उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के अपने दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात, राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह महोबा पहुंचे। श्रीनगर के कुल्लाई पहाड़िया स्कूल पहुंचकर वहां स्थापित स्मार्ट क्लास को देख उद्यान मंत्री गदगद हो उठे । उन्होंने कहा कि सही मायने में इस सरकारी विद्यालय की शिक्षा प्रदेश सरकार के कार्यों की उपलब्धि है। उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की और हर घर नल जल योजना में देश में दूसरा स्थान महोबा का होने पर जमकर प्रशंसा की है ।

महोबा के कलेक्ट्रेट के सभागार में पहुंचे उद्यान, कृषि विपणन, राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सरकार के एक साल के कार्यकाल में पूर्ण हुई उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैंने आज तक नही देखा कि कान्वेंट स्कूलों को छोड़कर बेसिक शिक्षा के विद्यालय में दाखिला ले रहे है। सरकारी विद्यालय में अभिभावक कारों से अपने बच्चों को छोड़ने आ रहे है सरकार के इस प्रयास को छिपाया नही जा सकता है। उन्होंने क्लेक्ट्रेट सभागार में सरकार उपलब्धियों को गिनाते हुऐ कहा कि विपरीत परिस्थितियों में काम करके सरकार ने विकास के नए मानक स्थापित किए हैं। तमाम विसंगतियों पर सुधार की प्रक्रिया को प्रगति मिली है। महिला सुरक्षा, रोजगार, परिवहन, सड़क, कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में आजादी के बाद पहली बार व्यापक सुधार हुए और इसका पूरा लाभ अब लोगों को मिल रहा है। वहीँ हर घर नल जल योजना में जनपद महोबा का देश में दूसरा स्थान होने पर जिला प्रशासन की जमकर प्रशंसा की है । उन्होंने कहा की बून्द बून्द पानी के लिए तरशने वाले बुंदेलखंड को अब पानी मिल रहा है । वहीँ विकास में महोबा लगातार आगे बढ़ता दिखाई दें रहा है । पर्यटन विकास में महोबा में हो रहे कार्य प्रशंसनीय योग्य है । इस दौरान सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल, एमएलसी जीतेंद्र सिंह सेंगर, सदर विधायक राकेश गोस्वामी मौजूद रहे।

दिनेश प्रताप सिंह (राज्य मंत्री, जनपद प्रभारी मंत्री)

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in