अवैध असलहों की तस्करी करने वाले दो तस्कर अबैध असलहों व कारतूसों सहित हुए गिरफ्तार

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)- महोबा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहाँ अवैध तमंचों व कारतूस के साथ दो अन्तर्राज्यीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही असलहा तस्करी करने में उपयोग की जाने वाली बुलेट मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त कर ली है, अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आगे की जाँच में जुट गई है।
मामला जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र का है , जहाँ मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस व स्वाट ने श्रीनगर कस्बे के बिलखी तिराहा मंदिर के पास से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 315 बोर के 5 अवैध तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, मोबाइल सहित नकदी भी बरामद हुई है। इसके अलावा अभियुक्तों के पास से असलहा तस्करी करने में उपयोग की जाने वाली बुलेट मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त कर लिया है | सीओ चरखारी अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस व स्वाट टीम ने श्रीनगर कस्बे के बिलखी तिराहा मंदिर के पास से दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया, दोनों ही अभियुक्त काफी समय से अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे थे। पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वह मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से अवैध असलहे खरीद कर बेचते थे। अभियुक्तों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी। वही असलहा तस्कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश को लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है। पकड़े गए तस्करों के नाम गोलू राठौर और देवेंद्र यादव बताया जा रहा है जिनके कब्जे से पांच अदद देशी तमंचा 315 बोर और तीन जिंदा कारतूस सहित मोबाइल और नकदी आदि बरामद किए गए हैं।