March 15, 2025

ललितपुर रेलवे स्टेशन पर महिला के ऊपर एक व्यक्ति ने किए चाकू से 5 बार

 ललितपुर रेलवे स्टेशन पर महिला के ऊपर एक व्यक्ति ने किए चाकू से 5 बार

ललितपुर रेलवे स्टेशन पर महिला के ऊपर एक व्यक्ति ने किए चाकू से 5 बार

महिला भोपाल से सब्जी लाकर ललितपुर सब्जी मंडी में बेचती है

चाकू से बार करने वाला व्यक्ति भोपाल का टैक्सी चालक बताया जा रहा है

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–आज सुबह जब पानबाई निवासी ग्राम करमरा थाना पाली हाल निवासी नई बस्ती जो सचखंड एक्सप्रेस से सब्जी लेकर भोपाल से ललितपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर उतरी कि तभी एक व्यक्ति ने महिला के ऊपर लगातार 5 बार चाकू के कर दिए जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई महिला को रेलवे पुलिस की सहायता से जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है तो वही रेलवे स्टेशन पर मौजूद कुली एवं अन्य लोगों ने उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया और जीआरपी के हवाले कर दिया बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी सलीम जो कि भोपाल में टैक्सी चलाता है और ललितपुर तक महिला का पिछा करता आया वही बताया जा रहा है कि कल भी यह महिला का पीछा करता हुआ ललितपुर आया था महिला की शिकायत के आधार पर जीआरपी पुलिस जांच में जुट गई है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in