August 9, 2025

मॉडर्न कॉलेज एवं मॉडर्न महाविद्यालय में संयुक्त रूप से मनाया गया विश्व गौरैया दिवस

 मॉडर्न कॉलेज एवं मॉडर्न महाविद्यालय में संयुक्त रूप से मनाया गया विश्व गौरैया दिवस
 

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–आज मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इन्स्टीट्यूशन्स के अन्तर्गत मॉडर्न कालेज एवं मॉडर्न महाविद्यालय में विश्व गौरैया दिवस के उपलक्ष्य में संयुक्त रूप से गौरैया संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के फाउण्डर चेयरमैन कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन, फाउण्डर चेयरपर्सन श्रीमती शान्ति विश्वनाथन, चेयरमैन डॉ0 रोहिन विश्वनाथन, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती अंशिता विश्वनाथन, मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अपूर्व शुक्ला, एवं सेक्रेटरी श्रीमती रत्ना शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में मॉडर्न कॉलेज प्राचार्य डॉ0 असद अहमद एवं मॉडर्न महाविद्यालय प्राचार्य श्री नरेन्द्र त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


गौरैया संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन सेमिनार हॉल में किया गया। सबसे पहले छात्र-छात्राओं को गौरैया के महत्व और उसके संरक्षण के बारे में बताया गया। जागरूकता कार्यक्रम में बी0ए0, बी0एस0सी0, बी0कॉम0, बी0एल0एड0, बी0एड0 एवं डी0एल0एड0 पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं को चार-चार के समूह में बाँटकर उन्हें गौरेया एवं घोंसला बनाने की थीम दी गयी। सभी छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ-चढ कर हिस्सा लिया और रस्सी, सुतली जूट, गत्ता, थरमाकोल, कागज, बोतल एवं मिट्टी के घडे सहित अन्य सामग्री से विलुप्त हो रही गौरैया के संरक्षण के लिए कृतिम घोंसला एवं कृतिम गौरैया का प्रतिरूप बनाया। प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये कृतिम घोंसलो व गौरैया का अवलोन कर छात्र-छात्राओं की सराहना की और प्रोत्साहित किया।


इस अवसर पर, प्रवक्ता अनिल कुमार, अभिषेक पुरोहित, सुभाष यादव, हर्षवर्धन, अतुल पटैरिया, हृदयेश विश्वकर्मा, रानू मिश्रा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, श्रीमती इन्दिरा मिश्रा, निधि श्रीवास्तव, दीक्षा तिवारी, सृष्टि गोस्वामी, आनन्द काबिया, मनोज यादव, अखिल श्रीवास्तव, चन्द्रशेखर, राजकुमार गौतम, अभय सिंह, सुनील रायकवार, केशव गौतम आदि समस्त शिक्षक एंव कर्मचारी उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in