18 महापुराण पूजन एवं श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का हुआ शुभारंभ, मुख्य यजमान रहे डॉक्टर संदीप सरावगी

18 महापुराण पूजन एवं श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का हुआ शुभारंभ, मुख्य यजमान रहे डॉक्टर संदीप सरावगी
मानव को जीवन जीने का तरीका सिखाती है श्रीमद्भागवत कथा: डॉ. संदीप सरावगी
झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–भागवत सत्संग मंडल प्रेम नगर एवं गौ सेवा समिति नगरा हाट के संयोजन में गांधी मंच नगरा हाट का मैदान प्रेमनगर में सात दिवसीय 18 महापुराण पूजन एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कथा का हुआ शुभारंभ। कथा के प्रथम दिन कार्यक्रम संचालक पं सिया शरण चतुर्वेदी द्वारा समाजसेवी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। डॉ. संदीप सरावगी ने 18 महापुराण का विधिवत पूजन कर पुराण को अपने सिर पर रखकर मंच की परिक्रमा की। इसके पश्चात राष्ट्रीय भागवताचार्य कथा वाचक साध्वी वन्दना उपाध्याय (श्री धाम वृंदावन) द्वारा श्रीमद्भागवत कलश की स्थापना की गई। समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने आरती एवं पूजन अर्चन किया। राष्ट्रीय भागवताचार्य कथा वाचक साध्वी वन्दना उपाध्याय (श्री धाम वृंदावन) के मुख से श्रीमद् भागवत कथा का भक्तों ने श्रवण किया। कथा के प्रथम दिन कथा वाचक साध्वी वन्दना उपाध्याय ने कहा की भागवत पुराण को मुक्ति ग्रंथ कहा गया है। इसलिए अपने पितरों की शांति के लिए इसे हर किसी को आयोजित कराना चाहिए। भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है। इससे संशय दूर होता है और शांति व मुक्ति मिलती है। इसलिए सद्गुरु की पहचान कर उनका अनुकरण एवं निरंतर हरि स्मरण, भागवत कथा श्रवण करने की जरूरत है। कथा के पश्चात कथा वाचक साध्वी वन्दना उपाध्याय ने डॉ. संदीप सरावगी को पट्टिका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभाशीष दिया। इस दौरान मंच संचालक पं सियाराम शरण चतुर्वेदी द्वारा समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी के सराहनीय कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। इस मौके पर संदीप साहू, अजय भार्गव (LIC), बहन वंदना शर्मा, संघर्ष सेवा समिति से जिला अध्यक्ष (महानगर) अजय राय, चौधरी चरण सिंह, सुशांत गेंडा, विशाल सिहोते, राहुल अहिरवार आमंत्रित धर्मगुरु आयोजक मंडल, सहयोगी, आमंत्रित प्रमुख अतिथि गण, आमंत्रित अतिथि गण, आयोजक मंडल, प्रमुख सहयोगी गौ सेवा समिति आयोजक मंडल, कार्यक्रम सहयोगी मौजूद रहे।