केन्द्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली पर्दाफाश रैली

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में सैकडों की संख्या में एकत्रित होकर कांग्रेसियों ने रानी महल से हाथ से हाथ जोड़ों अभियान एवं अदाणी मामले पर मोदी सरकार की देश विरोधी खामोशी के खिलाफ पर्दाफाश रैली निकालकर विरोध जताया। रानी महल से रैली शुरु हुई और सिंधी तिराहा,मानिक चौक,सराफा बाज़ार ,कोतवाली की ढाल से होते हुये रानी लक्ष्मी बाई पार्क पर जाकर संपन्न हुई।
पर्दाफाश रैली का शुभारम्भ प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव ने झण्डी दिखाकर किया। उन्होनें इस अवसर पर कहाकि अदाणी मामले पर मोदी सरकार की खामोशी और सत्ताधारी पार्टी द्वारा संसद को न चलने देना यह दर्शाता है कि मोदी सरकार बुरी तरह से डरी हुई है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि देश को बेचने का काम करने वाली मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो गई है।
पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास डमडम महाराज ने कहा कि जब से केन्द्र मे में मोदी सरकार आई है आम आदमी की आमदनी घटती जा रही है और अदाणी और अंबानी की आय आसमान छू रही है।
प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पर्दाफाश रैली के माध्यम से कांग्रेस अदाणी की लूट ओर मोदी के झूठ , मंहगाई ओर बेरोजगारी को रोकने में नाकाम केन्द्र सरकार की करतूतों को जनता तक पहुंचाने का काम कर रही है ।
जिले के प्रभारी महासचिव अखिलेश सकला ने कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार को अदाणी मामले की जांच कराने के लिये विवश किया जायेगा।
शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने आठ साल के कार्यकाल मे सबके के साथ विश्वासघात किया है।युवा,किसान,व्यापारी,मजदूर सब परेशान है।इस शासन मे केवल मोदी के मित्र मालामाल हुये है।
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल झा , डा सुनील तिवारी,मुकेश अग्रवाल, रघुराज शर्मा ,विवेक बाजपेई,चौधरी माबूद,अरविंद बबलू, अमीर चंद आर्य,नीता अग्रवाल,सरला भदौरिया,आशिया सिद्धिकी ,शहनाज हुसैन, मुन्नी कनौजिया,अनु श्रीवास्तव, भरत राई,हरवंश लाल , देशराज रिछा रिया,राजकुमार सेन,युवराज सिंह यादव, वैभव बट्टा,शफीक अहमद मुन्ना,अखिलेश गुरुदेव ,युथुप जैन पिंकी,हरिओम श्रीवास,राज कुमार फौजी ,मनोज तिवारी, अखलाक मकरानी ,शाहरुख खान,वसीम उद्दीन,अनिल रिछारिया, विनोद विलियम,दिनेश वर्मा,रहीशउद्दीन, मो,शाहिद, धर्मेंद्र अहिरवार,नूरउद्दीन ,सौरभ पाठक, ओमप्रकाश,रशीद मन्सूरी, राजकुमार फौजी, सन्तोष सेन,विलियम,मातादीन श्रीवास,जुगल किशोर वर्मा,रोवेश खान,जमाल कुरैशी, जावेद बबुआ,इमरान खान,प्रीति श्रीवास,पार्वती चौधरी, राजेश रानी,किरन साहू,नफीश खान,शैलेंद्र वर्मा,जसवंत अनुरागी,अवध कुमार ,पवन राज,अरुण शर्मा,शानू खान साजिद गौरी,प्रणव श्रीवास्तव,इरफान पप्पे,महमूद भाई,गौरव कंचन,वीरेंद्र झा, आदि मौजूद रहें ।