हड़ताल के चलते विद्युत सप्लाई ठप होने से लगभग 130 गांव अंधकार में

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–, विद्युत कर्मियों की हड़ताल के चलते कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा क्षेत्र के अनेको गांव अंधकार में डूबे हुए है आज हड़ताल का दूसरा दिन है जिसके चलते लगभग 72 घंटो से नगर के एटा रोड स्थित बिजली घर में तकनीकी खराबी आने से विद्युत सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित है। बिजली घर से 5 फीडर की आपूर्ति है जिसमे टाउन 2 फीडर सहित सभी फीडर पर लगभग 130 गांव जुड़े है। तकनीकी खराबी होने से सभी फीडर बंद है जिससे सभी गांव अंधकार में है बिजली घर पर ताले पड़े है कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है।
-आपको बता दें कि बिजली घर पर विद्युत सप्लाई सुचारू कराने के लिए जिला प्रशासन ने विकास खंड अधिकारी मनीष कुमार सिंह एवं अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग मोहम्मद परवेज को जिम्मेदारी दी है। लेकिन बिजली घर पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं है। बिजली घर पर ताले लगे है जिससे क्षेत्र वासी काफी परेशान है पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है और लोग अपने अपने मोबाइल फोन जनरेटर से चार्ज कर रहे हैं। एटा रोड बिजली घर से विद्युत सप्लाई बाधित होने से एटा रोड , कादरगंज रोड, मोहल्ला धनपाल मोहल्ला घासी, सहित आधा शहर अंधकार में डूब हुआ है,जिससे इन्वेंटर भी बोल गए है।लोगो के सामने पानी विद्युत सप्लाई ना आने से काफी दिक्कतें हो रही है।