कासगंज जनपद में तेज रफ्तार का कहर जारी

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–
कासगंज जनपद में तेज रफ्तार का कहर जारी,
तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने ई रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर,
टक्कर से ई रिक्शा चालक हुआ गंभीर घायल,
मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को कराया जिला अस्पताल में भर्ती,
बरेली से मथुरा जा रही थी काठगोदाम डिपो की बस,
हादसे के बाद रोडवेज चालक हुआ मौके से फरार,
नदरई में सवारियां छोड़कर कासगंज आ रहा था ई-रिक्शा लेकर चालक,
हादसे में ई रिक्शा हुआ पूरी तरह से छतिग्रस्त,
कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के मथुरा बरेली मार्ग स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप समीप का मामला।