लभेरा में आंगनबाड़ी केंद्र प्रतिदिन न खुलने पर ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुनील जैन)–आपको बता दें तहसील गरौठा के अंतर्गत आने वाले ब्लाक बामोर के ग्राम पंचायत लभेरा में ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र बना हुआ है जिसमें छोटे बच्चों को शिक्षा तथा पोषाहार का वितरण किया जाता है आंगनबाड़ी केंद्र कई दिनों से नहीं खुला आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर गंदगी का अंबार लगा हुआ है ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री आंगनबाड़ी केंद्र पर नहीं आती हैं तथा सहायिका सुमन देवी की जगह कभी कबार गुड्डन देवी आंगनबाड़ी केंद्र पर आती है, तो वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुमन देवी की शादी हो चुकी है वह अपने ससुराल में रहती हैं एवं सुमन देवी की जगह उनकी भाभी गुड्डन देवी आंगनबाड़ी केंद्र पर जाती हैं।
आखिरकार सोचने वाली बात है कि जब सहायता आंगनबाड़ी केंद्र पर ही नहीं जाती है तो रजिस्टर ओं में उनकी उपस्थिति की हेराफेरी किसके द्वारा की जाती है, देखना है कि शासन प्रशासन द्वारा रजिस्टरो के साथ छेड़खानी करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।