बड्स एन ब्लूम्स ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव उड़ान

गुरसराय/झांसी:(संवाददाता सुनील जैन)– गुरसराय नगर के बड्स एन ब्लूम्स स्कूल ने रविवार को धूमधाम से अपना वार्षिकोत्सव उड़ान मनाया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित एमएलसी श्रीमती रमा आरपी निरंजन ने सभी सम्मानित विशिष्ट अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों विशेषकर रामायण एवं सभी धर्मों को एक साथ मंच पर प्रस्तुत कर जो अनेकता में एकता का संदेश विद्यालय के बच्चों ने दिया दोनों कार्यक्रम बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों ने सराहा और नगर में चर्चा का विषय रहा। कार्यक्रम के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा अद्भुत संचालन ने भी खूब तालियां बटोरी। इस कार्यक्रम में नगर की महान विभूतियों पंडित परशुराम पाठक सेठ राघवदास डॉक्टर शिवाजी चौहान ज सम्मानित हुए। साथ ही इस अवसर पर नगर के सम्मानित शिक्षक जो दिन रात एक कर शिक्षा को शिखर पर ले जाने का कार्य कर रहे सम्मानित हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदया रमा आर पी निरंजन ने सभी बच्चों को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी और उनके प्रयास को सराहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय विधायक माननीय जवाहर लाल राजपूत ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है बच्चों द्वारा संस्कारवान प्रस्तुति देने के लिए और सनातनी सभ्यता की अलख जगाने के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी।