March 15, 2025

बहादुर ग्राम प्रधान ने सालों से रच रहा है इतिहास। पत्नी सफाई कर्मी 8 महीनों से गांव में ही कर रही है नौकरी

 बहादुर ग्राम प्रधान ने सालों से रच रहा है इतिहास। पत्नी सफाई कर्मी 8 महीनों से गांव में ही कर रही है नौकरी

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान)–बहादुर ग्राम प्रधान ने सालों से रच रहा है इतिहास। पत्नी सफाई कर्मी 8 महीनों से गांव में ही कर रही है नौकरी

सरकार की मनसा पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं आला अधिकारियों के अंजान अफसर।

सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी अगर अफसर अपनी कुंभकरणी नींद नहीं खोलेंगे तो इसी तरह से होता रहेगा भ्रष्टाचार।

बहादुर ग्राम प्रधान ने अपनी पत्नी सफाई कर्मी की 8 महीने से अधिक समय से अपने ही गांव में करा लिया है नियुक्ति।

गाजीपुर के मरदह ब्लाक के अंतर्गत महमूदपुर ग्राम सभा का यह मामला है।

इस बात की जानकारी जब पत्रकारों को चलि तो पत्रकारों ने भी इस बात की सच्चाई जानने के लिए ग्राम सभा महमूदपुर पहुंचे।

तो पंचायत भवन बंद पड़ा मिला सफाई कर्मी गायब मिले पंचायत सहायक भी मौके से गायब मिली।

पत्रकारों ने जब ग्राम प्रधान से बात किया तो ग्राम प्रधान ने पत्रकारों को गोल मटोल घुमाते हुए बताया की।

इनकी नियुक्ति डी पी आरओ महोदय के द्वारा किया गया है आप लोग जाकर उन्हीं से बात करें।

आप लोगों ने एक कहावत तो सुनी होगी। की सईयां भए कोतवाल अब डर काहे को लागे।

आप इस बात से तो जान गए होंगे की इस ग्राम प्रधान ने अपनी पत्नी सफाई कर्मी को अपने गांव में क्यों रखा है।

आपको बता दें की आए दिन सफाई कर्मियों की सोने तथा गांव में सफाई नहीं करने की खबरें प्रकाशित होती रहती हैं।

इस बात की जानकारी जब पत्रकारों ने प्रशासनिक अधिकारी मरदह ब्लाक के एडीओ पंचायत से बात किया तो।

नवागत एडीओ पचायत ने बताया कि हमें आए हुए मरदह ब्लॉक में कुछ ही महीने हुए हैं ।

इस मामले की जानकारी डीपीआरओ महोदय को पत्रक के माध्यम से अवगत करा दिया है।

आपको बता दें की पत्रकारों को माइक के सामने बयान देने से सभी लोग नदारद दिखे।

डीएम साहिबा।
जरा सोचिए की आप लगातार दिन रात मेहनत कर रही है।

सरकार की योजनाओं को जमीन पर लागू करने के लिए।

लेकिन लापरवाह अफसरों को कोई फिक्र नहीं है।

अब यह देखना है कि इन लोगों के ऊपर आला अधिकारियों के द्वारा क्या कार्रवाई होती है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in