March 15, 2025

खबर का हुआ जबरदस्त असर

 खबर का हुआ जबरदस्त असर

फर्रुखाबाद/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सत्यम कटियार)–

चैनल की खबर का हुआ जबरदस्त असर

खबर चलने के बाद जागा स्वास्थ्य महकमा, अधेड़ का जीवन बर्बाद करने बाला अवैध रूप से संचालित अस्पताल सील

बीते दिनों जनपद हरदोई के थाना पचदेवरा क्षेत्र के ग्राम हथोड़ा निवासी पीड़ित ने डीएम से लगाई थी गुहार

पीड़ित के अनुसार उसे हाइड्रोसील की शिकायत होने पर जनपद शाहजहांपुर के कस्बा अल्लाहगंज स्थित एक झोलाछाप के पास इलाज कराने पहुंचा।

झोलाछाप ने ₹20000 लेकर उसे शहर के कादरी गेट मसेनी मार्ग पर स्थित कुबेर पॉलीक्लिनिक पर लाया और यहां पर झोलाछाप ने उसका ऑपरेशन कराया

झोलाछाप ने ऑपरेशन के दिन ही उसे घर भेज दिया, कुछ ही दिनों में संक्रमण फैला तो फिर वह कुबेर पॉलीक्लिनिक पहुंचा

जिसके बाद पीड़ित ने डॉ अंसारी को दिखाया जहां पर उसका ऑपरेशन कर एक अंडकोष निकाल दिया गया और उसे 10 दिन तक भर्ती रखा

पीड़ित के अनुसार 10 दिन में उसके 63 हजार रुपए इलाज में खर्च हो गए

पीड़ित के अनुसार उसने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद उसने डीएम से गुहार लगाई

जिसके बाद जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से नाराजगी जताई और कार्रवाई करने के निर्देश दिए

जिस पर सीएमओ डॉ अबनींद्र कुमार, डिप्टी सीएमओ आरसी माथुर ने मौके पर पहुंचकर कुबेर पॉलीक्लिनिक को सील कर दिया

शहर कोतवाली क्षेत्र के कादरी गेट मसेनी मार्ग का मामला!

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in