August 10, 2025

4 मार्च को निवाड़ी काॅलेज ग्राउंड में आयोजित होगा श्री बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार: रोशनी यादव

 4 मार्च को निवाड़ी काॅलेज ग्राउंड में आयोजित होगा श्री बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार: रोशनी यादव

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–श्री बागेश्वर धाम सरकार का एक दिवसीय दिव्य दरबार 4 मार्च को जनपद के पड़ोसी जिला निवाड़ी मप्र में आयोजित किया जायेगा, जिसमें हजारों संख्या की भक्तों की भीड़ उमड़ने को लेकर बागेश्वर धाम के शिष्यों ने तैयारियों को शुरू कर दिया है।

मप्र निवाड़ी की जिला पंचायत सदस्या व बागेश्वर धाम सरकार शिष्य मंडल की सदस्या रोशनी यादव ने  जानकारी देते हुए बताया कि 4 मार्च को प्रातः 09 बजे से निवाड़ी के काॅलेज ग्राउंड में श्री बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज के सानिध्य में विशाल दिव्य दरबार का आयोजन किया जा रहा है। दरबार में हजारों की संख्या में बालाजी सरकार के साधक व भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसको लेकर प्रशासन को सूचित कर दिया गया है और सभी तैयारियां तय समय के भीतर पूरी कर ली जायेंगी। उन्होंने निवाड़ी सहित बुन्देलखण्ड की सम्पूर्ण जनता से इस दिव्य दरबार में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in