सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने की प्रेसवार्ता

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय महोबा में आज प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र के सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल द्वारा बजट पर विस्तार से चर्चा की गई, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एवं उच्च सदन विधायक जितेंद्र सिंह सेंगर भी उपस्थित रहे! अमृत काल के प्रथम बजट को सांसद ने गरीब असहाय का हितकारी बजट बताया, उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से भारत देश में अभूतपूर्व विकास हुआ है इसी प्रकार 2017 के बाद प्रदेश सरकार की जो बदहाल सूरत थी उसमें अद्भुत परिवर्तन हुआ है, जिस क्षेत्र बुंदेलखंड के हम वासी हैं उस क्षेत्र को अनाथ छोड़ दिया गया था, डबल इंजन की सरकार ने ना सिर्फ यहां का पिछड़ापन दूर करने का काम किया, साथी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, डिफेंस कॉरिडोर, केन बेतवा लिंक परियोजना, के माध्यम से इसको विकासशील क्षेत्र में परिवर्तित कर दिया! इस बजट में उत्तर प्रदेश में 2लाख एम.एस.एम.ई रजिस्टर्ड हुए, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से 33 लाख करोड़ उत्तर प्रदेश में निवेश होने जा रहा है, बड़े-बड़े उद्योगपति यूपी में लॉयन ऑर्डर की व्यवस्था, विकास की रफ्तार को देखकर प्रभावित हैं! मोटे अनाज मिलेट्स के लिए सरकार ने अच्छी पहल की है, इससे किसान के साथ-साथ युवाओं की सेहत भी बनेगी! कॉविड जैसी महामारी के बाद केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य पर जोर दिया, इसलिए सर्वाधिक पैसा देश को स्वस्थ बनाने में खर्च किया गया, व्यापारियों को 5लाख की जगह 7 लाख तक की कमाई में टैक्स छूट दी गई, निश्चित तौर पर यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि देश की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने समाज के हर वर्ग/ हर तबके को विकास से सीधी जोड़ने का बजट दिया है!