पुलिस अधीक्षक महोबा के निर्देशन में पुलिस लाइन में दंगा नियत्रंण/बलवा ड्रिल का किया गया अभ्यास-

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–.पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन महोबा में सशस्त्र बल व पुलिस बल द्वारा संयुक्तरुप से बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया अभ्यास के दौरान समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को दंगा निरोधी उपकरणों जैसे एन्टी राइट गन, रबर बुलेट, अश्रुगैस के गोले, ग्रेनेड, डंडा, हेलमेट, वॉडी प्रोटेक्टर, कैन्शील्ड, हैण्ड गार्ड, लेग गार्ड आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा कर उनको चेक करते हुए अल्प समय में इन उपकरणों से सुसज्जित होकर दंगा नियन्त्रण करने का अभ्यास कराया गया ।