बहू ने सत्तर साल के ससुर पर लगाए छेड़खानी के संगीन आरोप

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान)- ख़बर गाजीपुर से है। जहां कहते हैं घर की मर्यादा औरतें होती हैं और बुजुर्ग घर की शान, लेकिन जब दोनों आमने-सामने हो और एक दूसरे पर संगीन आरोप लगा रहे हों, तो मामला पेचीदा हो जाता है। आज शनिवार को गाजीपुर की कोतवाली में मुख्य समाधान दिवस था और आईजी जोन वाराणसी परिक्षेत्र के० सत्यनारायण खुद मौके पर मौजूद थे, वही ऐसा ही एक मामला गाजीपुर थाना कोतवाली क्षेत्र का उनके सामने आया, जिसमें बहु राखी तिवारी ने अपने ससुर के पारस नाथ तिवारी (70) के ऊपर छेड़खानी का संगीन आरोप लगाया और बताया कि पहली पत्नी के रहते इन्होंने तीन तीन शादियां की हैं, और उनसे उनके बच्चे भी हैं, वे खुद दूसरी पत्नी की बहू हैं, यही नहीं उन्होंने बताया कि उनके ससुर बदचलन हैं और गलत नीयत से उनसे जबरिया करने की कोशिश करते थे, बेटे बहू के विरोध पर बात बिगड़ गयी, जिसके चलते में बीते साल 2018 में इन लोगों ने अपने ससुर रिटायर्ड ड्राइवर सीएमओ गाज़ीपुर के खिलाफ कोतवाली में एक एफ आई आर भी दर्ज कराई थी, जिसका मुकदमा अभी भी चल रहा है। वही बहू ने संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी की, जिससे बच्चे हैं और वह खुद दूसरी पत्नी की बहू है, उन्होंने बताया कि उन्होंने फिर तीसरी शादी की, जिसे इन्होंने ही मार डाला। फिर इन्होंने चौथी शादी भी करने की कोशिश की थी मेरठ में जिसका प्रूफ भी उन्होंने पुलिस को दिया है। इनके कई अवैध संबंध भी है और यह प्रॉपर्टी और रुपए पैसे का प्रलोभन देते हैं, लेकिन इनकी इनकी बदतमीजियां बढ़ी और हमने इनके खिलाफ कार्रवाई कर दी तो इन्होंने अपने घर से हम लोगों को निकाल दिया, और आए दिन धमकाते हैं जिसकी रिकार्डिंग भी हमारे पास है। हम लोग बाहर किराए पर रहते हैं बावजूद इसके यह बीते साल 2018 के उस मुकदमे को उठाने की बात करते हैं और धमकाते हैं। इसीलिए हम लोग आज कोतवाली में आए हुए हैं कि हमें न्याय मिले। वही 70 साल के पारसनाथ तिवारी सूट बूट और काले बालों में कोतवाली के सामने मिले और अपना दुखड़ा बताएं कि उनके बेटे बहू ने उनके साथ बदतमीजी की, अभद्रता की, जिसकी कंप्लेन लेकर वह कोतवाली आए थे और कोतवाली पुलिस ने उन्हें डांट दिया और उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए। इसकी शिकायत उन्होंने उच्चाधिकारियों से की थी और आज आईजी साहब के सामने भी अपनी बात कही है, और वह भी न्याय मांग रहे हैं, ऐसे में जब आईजी जोन के० सत्यनारायण से बात की गई तो उन्होंने कहा कि समाधान दिवस था और जब बैठे हुए थे तो पारसनाथ तिवारी और उनकी बहू राखी तिवारी का मसला उनके सामने आया था, और छेड़खानी से संबंधित मामला भी था, जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी सदर को दे दी गई है और जल्द ही न्याय कर दिया जाएगा।