कस्वा कबरई में सफाई व्यवस्था हुई धड़ाम

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को पूर्णतः विफल करने में लगे नगर पंचायत कबरई के अधिकारी एवं कर्मचारी नगर पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी है अपनी मस्ती में मस्त बता दें कि कबरई कस्बे के राजीव नगर में नालियों की साफ सफाई एवं मोहल्ले में फैली गंदगी को लेकर मोहल्ले वासियों ने नगर पंचायत परिसर में आकर हंगामा किया बता दें कि बीते कई दो तीन वर्षों से नगर में साफ सफाई की व्यवस्था पूर्णता ध्वस्त दिखाई दे रही हैजिससे लोगों को कई संक्रमित बीमारियों से जूझना पड़ रहा है इसको लेकर मोहल्ले वासियों ने इसका विरोध किया और जिला प्रशासन से भी नालियां की साफ सफाई की मांग की बता दें कि नगर के जागरूक व्यक्ति अशोक कुमार कुशवाहा ने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर इसकी शिकायत की थी जिस पर भी नगर पंचायत के अधिकारियो पर कोई असर नहीं हुआ और बिना सफाई कराए अपनी रिपोर्ट लगा दी जिसको लेकर आज नगर के पूर्व सभासद कैलाश कुशवाहा, पाल बाबू जी, लच्छी तिवारी, अनुरुद्ध कुशवाहा, लल्लू पाल, अशोक कुशवाहा (नाना),सिवकरन रीवन वालें नारायण दास सहित एक दर्जन लोगों ने पंचायत परिसर में आकर विरोध किया है।