ललितपुर अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर जान देने का किया प्रयास हालत नाजुक मेडिकल कॉलेज रेफर

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–ललितपुर अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर जान देने का किया प्रयास हालत नाजुक मेडिकल कॉलेज रेफर
35 वर्षीय सचिन रजक सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला नेहरू नगर का निवासी बताया जा रहा है वहीं आत्महत्या के प्रयास का कारण तो पता नहीं चल पाया लेकिन आनन-फानन में सचिन को फांसी के फंदे से उतारा और जिला चिकित्सालय लाया गया हालत नाजुक देख चिकित्सको मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया है