March 16, 2025

सड़क हादसे में घायल एक की मौत दूसरा गंभीर

 सड़क हादसे में घायल एक की मौत दूसरा गंभीर

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–महोबा में कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर काली माता मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कपड़ों की सिलाई करने वाले मिस्त्री की मौत हो गई जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन व उसके चालक की तलाश कर रही है।
शहर के मोहल्ला भटीपुरा निवासी 55 वर्षीय शंकरलाल एक दुकान में कपड़ों की सिलाई करने का काम करता था।

शुक्रवार की रात वह दुकान बंद करके 32 वर्षीय पड़ोसी लखन के साथ बाइक से घर वापस लौट रहा था। तभी हाईवे पर काली माता मंदिर के पास बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया लेकिन शंकरलाल की रास्ते में मौत हो गई। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से पत्नी देवकली, पुत्र वीर, राहुल और भाई जगदीश व कैलाश का रो-रोकर बुरा हाल है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in