तालाब में डूबकर युवक की दर्दनाक मौत।

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–महोबा कोतवाली क्षेत्र के डहर्रा गांव में तालाब में नहाने गए एक युवक की डूबकर मौत हो गई। घटना से परिजनो में कोहराम मच गया। डहर्रा गांव निवासी 38 वर्षीय सजीवन शनिवार की दोपहर गांव के बाहर स्थित तालाब में नहाने गया था। नहाते समय वह गहराई में चला गया और डूबने लगा। तब तालाब के किनारे मौजूद लोगों ने शोर-शराबा मचाया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस व रेस्क्यू टीम को दी। जगदीश मौर्य के नेतृत्व में पहुंची रेस्क्यू टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद तालाब में डूबे सजीवन को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।