March 15, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न।

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न।

रामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आफाक अहमद खान)–जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य से अधिकतम प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया।


मत्स्य विभाग के अंतर्गत जनपद में मत्स्य पालन को प्रोत्साहित करने के लिए जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देशित किया कि वे जनपद में स्थित समस्त तालाबों में से मत्स्य पालन के लिए अनुकूल तालाबों का सर्वे कार्य कराएं तथा मत्स्य पालन के लिए अनुकूल तालाबों का तहसील प्रशासन से समन्वय स्थापित करके नियमानुसार पट्टा आवंटन कार्य सुनिश्चित कराएं इससे लोगों को मत्स्य पालन में रोजगार के अवसर मिलेंगे।


स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड जारी होने की धीमी प्रगति के मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस पी सिंह को कार्ड जारी करने के अभियान को गति प्रदान करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी हैंडपंपों पर अवैध तरीके से कब्जे की शिकायतें प्राप्त होने पर तत्काल समाधान होना चाहिए।


भविष्य में गर्मी के मौसम के दृष्टिगत कहीं भी पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। पूर्व वर्षों में कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण उत्पन्न हुई बाढ़ की समस्या से प्रभावित प्राणपुर मार्ग, रुस्तम नगर छपर्रा व मदारपुर में भविष्य में पुनः बाढ़ आने की दशा में स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी कार्यों के संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति के बारे में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि अगले सप्ताह इन सभी चिन्हित स्थलों का वे स्वयं निरीक्षण करेंगे।
सिंचाई विभाग द्वारा निर्धारित पोर्टल पर गलत सूचनाएं दर्ज करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए बैठक में मौजूद एई को चेतावनी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।


विद्युत विभाग के अधिकारियों से जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे जिले में वह आगामी 03 दिनों में अभियान चलाकर क्षतिग्रस्त और टेढ़े खंभों को चिन्हित कराते हुए उनकी मरम्मत कराएं क्योंकि इससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है।
बाढ़ एवं अतिवृष्टि के दौरान फसल का नुकसान होने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आच्छादित किसानों को मिलने वाले बीमा लाभ के बारे में जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि से जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि वे तहसीलवार लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराएं ताकि किसानों को प्राप्त होने वाले लाभ की स्थिति का तहसील प्रशासन द्वारा सत्यापन कराया जा सके।


गौ संरक्षण के अंतर्गत ढकिया, ऊंचागांव,परम और मसवासी में बन रहे अस्थाई गौशाला के कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने तथा उनका संचालन प्रारंभ करने के लिए भी उन्होंने बैठक के दौरान निर्देशित किया।


उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से सहभागिता योजना को प्रोत्साहित करने और पशुओं में टीकाकरण के बारे में जानकारी प्राप्त की।


जनपद के परिषदीय विद्यालयों में कराए जा रहे कायाकल्प के कार्यों को मार्च माह में प्रत्येक दशा में पूर्ण कराने के लिए जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए तथा कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में लाभ दिलाने के नाम पर यदि किसी भी कर्मचारी अथवा दलाल की संलिप्तता पाई जाती है तो उसके विरुद्ध तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज कराई जाए इसके साथ ही विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं को जिम्मेदारी के साथ लागू कराने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया जाए।
समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित हॉस्टलों में मानक के अनुरूप जरूरी संसाधनों की उपलब्धता और सुरक्षा की जांच के लिए जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम बनाने के लिए भी निर्देश दिए।


समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस पी सिंह, डीसी मनरेगा मंसाराम यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नरेंद्र बल्लभ भारद्वाज, जिला पंचायत राज अधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार और उप निदेशक कृषि अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in