March 16, 2025

प्रयागराज में हुए हत्याकांड के बाद महोबा में नाकाबंदी और चैकिंग, देर रात एसपी खुद चैकिंग करने निकलीं

 प्रयागराज में हुए हत्याकांड के बाद महोबा में नाकाबंदी और चैकिंग, देर रात एसपी खुद चैकिंग करने निकलीं

महोबा /उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)–प्रयागराज में दिनदहाड़े हुए हत्याकांड के बाद हत्यारों की धरपकड़ के लिए डीजीपी के निर्देश पर नजदीकी जनपदों में नाकाबंदी कर चैकिंग के निर्देश पर जनपद महोबा में देर रात पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा जिले में नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रदेश में अलर्ट जारी है इसके तहत देर रात पुलिस अधीक्षक सड़क पर चैकिंग करती दिखाई दी तो वही सीओ के नेतृत्व में दो टीमें जनपद के हर एंट्री पॉइंट पर चेकिंग अभियान चला रही है और हर अंजान व्यक्ति की पहचान के साथ-साथ वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है।

दरअसल आपको बता दें कि प्रयागराज में दिन दहाड़े गवाह सहित तो की बम और गोली कांड से हुई हत्या के बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस अलर्ट है। प्रयागराज में पूर्व बीएसपी विधायक राजू पाल हत्या के गवाह उमेश पाल व उनकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी पर ताबड़तोड़ फायरिंग और बम से हमला अज्ञात हमलावरों ने किया जिसमें उमेश पाल व एक गनर की मौत हो गई। हमलावरों की तलाश को लेकर डीजीपी ने प्रयागराज से लगे हुए सभी जनपदों में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान के निर्देश दिए है। जिक्सके तहत महोबा पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता भी देर रात महोबा में चैकिंग करती दिखाई दी। शहर के परमानंद चौक पर नाकाबंदी कर गुजरने वाले हर वाहन की तलाशी ली गई तो वही लोगों की जामा तलाशी कर अनजान व्यक्तियों की पहचान करने का काम पुलिस करती देखी गई है। खासकर गैर जनपदों के वाहनों को रोककर चेक किया गया। पुलिस की अचानक देर रात सख्ती देख निकल रहे लोग भी खाते दहशत में दिखाई दिए। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता शहर कोतवाली पुलिस के साथ शहर के कई स्थानों में सघनता के साथ वाहनों की तलाशी ली गई। उनके द्वारा जनपद में चल रहे चैकिंग अभियान का जायजा भी लिया गया। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता बताती है कि प्रयागराज में हुए हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी के निर्देश में प्रयागराज से लगे हुए सभी जनपदों में सघन वाहन चेकिंग अभियान के निर्देश हुए है। इसके तहत उनके द्वारा भी देर रात शहर के प्रमुख चौराहों और हाईवे से जुड़े रास्तों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पूरे जिले की नाकाबंदी है जनपद के सभी महत्वपूर्ण चौकी पर एंट्री पॉइंट पर सभी चौकी प्रभारी और एसएचओ चैकिंग अभियान में लगे हुए हैं। साथ ही खुद भी चैकिंग कर रही है। उनके द्वारा पूरे जनपद में चल रहे अभियान का जायजा लिया गया है। पूरी रात यह अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए दो सीओ के नेतृत्व में अलग-अलग दो टीमें भी गठित की गई है। पूरी रात पुलिस गस्त पर रहेगी। जनपद के सभी एंट्री पॉइंट पर पुलिस की तैनाती है। हर आने जाने पर पुलिस की निगाह है और सभी की जामा तलाशी कर उनकी पहचान जानने की कोशिश की जा रही है। यहीं नही संदिग्धों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in