संत गाडगे महाराज की शोभायात्रा का कांग्रेसियों ने किया स्वागत

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–सामाजिक क्रांति के अग्रदूत,स्वछता अभियान के जनक एवं समाज सुधारक संत गाडगे महाराज की 174वी जयंती पर निकली शोभा यात्रा का इलाईट चौराहा पर कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया ओर यात्रा में शामिल लोगों को गाडगे बाबा के जन्मोत्सव पर बधाई दी।
स्वागत करने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, इम्तियाज हुसैन,भरत राय, शफीक अहमद मुन्ना,अमीर चंद आर्य, अरुण शर्मा,कालूराम वर्मा , गौरव कंचन व युनुस खान आदि शामिल।