March 15, 2025

ललितपुर जिले के ग्राम पटौवा पर आगे जा रहे गोवंश से लदे डीसीएम में पीछे से ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर

 ललितपुर जिले के ग्राम पटौवा पर आगे जा रहे गोवंश से लदे डीसीएम में पीछे से ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर

अनियंत्रित होकर डीसीएम घुसा झोपडी में, झोपड़ी मे बंधी दो गायों की चपेट में आने से मौत

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–पूरा मामला थाना पाली अंतर्गत ग्राम पटौआ स्थित नेशनल हाईवे 44 से जुड़ा हुआ है। जहां पटौवा स्थित नेशनल हाईवे 44 पर आज सुबह करीबन 4:00 बजे सागर की ओर से आ रही एक डीसीएम लगभग 40 गोवंश भरकर पटौआ स्थित तिराहे से कनपुरा रोड की तरफ मुड़ रही थी । तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते गोवंश से लदी डीसीएम सड़क से नीचे झोपड़ी में जा घुसी। व झोपड़ी में घुसने के कारण झोपड़ी मे बंधी हुई दो गायों की डीसीएम की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वही डीसीएम व ट्रक के चालक परिचालक घटना के बाद मौके से तत्काल फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पाली पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंची पाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी डीसीएम में भरे गोवंशो को नीचे उतारा जिनमें कई गोवंश घायल अवस्था में हैं।


उक्त गोवंशो को डूंगरिया गौशाला भेजा जा रहा है।
तो वही पुलिस गोवंशो से संबंधित जानकारी में जुटी हुई है। और अज्ञान चालक और डीसिएम चालक के खिलाफ मामला पंजीकृत कर जाच मे जुट गई है

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in