March 15, 2025

सुमन चतुवेर्दी की अध्यक्षता में 01 जून को जागरूकता चैपाल शिविर कायर्क्रम होगा

 सुमन चतुवेर्दी की अध्यक्षता में 01 जून को जागरूकता चैपाल शिविर कायर्क्रम होगा

मैनपुरी:– मिशन शक्ति 4.0 के अन्तगर्त महिलाओं से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उदे्दश्य से तथा आवेदक, आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से मा. सदस्य उ.प्र. राज्य महिला आयोग सुमन चतुवेर्दी की अध्यक्षता में दि. 01 जून (बुुधवार) को ट्राजिस्ट हास्टल में जागरूकता चैपाल शिविर, महिला जनसुनवाई कायर्क्रम का आयोजन होगा। मिशन शक्ति 4.0 के अन्तगर्त महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता, चैपाल का आयोजन किया जायेगा, चैपाल, शिविर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी।

योजनाओं से सम्बन्धित साहित्य उपलब्ध कराये जाने के साथ ही पात्रों का सुसंगत योजनाओं में यथासंभव पंजीकरण भी कराया जायेगा। उ.प्र. शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा निराश्रित महिलाओं को पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने, कन्या सुमंगला योजना से अच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाये जाने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना से जनपद की महिलाओं को लाभान्वित किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। उ.प्र. बाल सेवा योजना से लाभान्वित परिवारों, बालिकाओं के सम्बन्ध में समीक्षा की जायेगी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in