March 15, 2025

जिला महिला अस्पताल में आयोजित हुआ कन्या जन्मोत्सव

 जिला महिला अस्पताल में आयोजित हुआ कन्या जन्मोत्सव

वन स्टॉप सेंटर की टीम में नवजात बेटियों की माताओं को दिए उपहार, कन्या सुमंगला योजना की दी जानकारी।

रामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आफाक अहमद खान)–जिला महिला अस्पताल में वन स्टॉप सेंटर द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान नवजात बेटियों की माताओं को उपहार के तौर पर बेबी किट प्रदान करते हुए बेटियों की बेहतर देखभाल के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।


सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को प्रभावी बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी लव कुश भार्गव की देखरेख में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


इन जागरुकता कार्यक्रमों का उद्देश्य यही है कि लोग बेटियों के स्वास्थ्य, सुपोषण और शिक्षा को लेकर जागरूक हो तथा उन्हें बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी उपायों की जानकारी और उनके सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा प्राप्त करने हेतु भी समान अवसर मिले।


वन स्टॉप सेंटर की परामर्शदाता चारू चौधरी एवं अन्य स्टाफ ने महिला चिकित्सालय में पहुंचकर नवजात बेटियों की माताओं को बेटियों को जन्म देने पर शुभकामनाएं देते हुए कन्या जन्म उत्सव मनाया।


महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना के बारे में भी जानकारी दी गई तथा इस योजना का लाभ प्राप्त करने से बेटियों को भविष्य में होने वाले लाभ भी बताए गए।


इस अवसर पर महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक कविता सिंह द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया और पात्रता की शर्तों के बारे में जानकारी दी गई इसके साथ ही वन स्टॉप सेंटर की केस वर्कर नाहिद अंजुम द्वारा वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से किसी भी प्रकार के उत्पीड़न में महिलाओं को प्रदान की जाने वाली सहायता सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in