March 15, 2025

आम आदमी पार्टी द्वारा विनाशकारी, अत्याचारी बुलडोजर,के खात्मा हेतु “बुलडोजर आहुति हवन यज्ञ”किया।

 आम आदमी पार्टी द्वारा विनाशकारी, अत्याचारी बुलडोजर,के खात्मा हेतु “बुलडोजर आहुति हवन यज्ञ”किया।

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–आज दिनांक 19 2023 को श्रम प्रकोष्ठ के कार्यालय झांसी पर राशिद अंसारी के संयोजन में,महानगर अध्यक्ष ग्यादीन कुशवाहा के नेतृत्व में , प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता जी के मुख्य आतिथ्य में बुलडोजर आहुति हवन यज्ञ किया गया जिसमें बुलडोजर के फोटो युक्त पेपर हवन में आहुति के रूप में स्वाहा किए गए इस अवसर पर श अर्चना गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है यह ठीक नहीं बिना जांच के गरीबों मजदूरों के घर को उजाड़े जा रहा है कानपुर में एक ब्राह्मण परिवार की झोपड़ी को जलाकर बुल्डोजर चलाया जिसकी घोर निंदा करते तथा पीड़ित परिवार को न्याय मिले इसकी मांग करते हैं महानगर अध्यक्ष ग्यादीन कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है लोकतंत्र की हत्या हो रही है गरीबों की झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं लोगों के रोजगार पर बुलडोजर चलाया जा रहा है महिलाओं को जिंदा जलाया जा रहा है जिसकी हम घोर निंदा करते सरकार को सद्बुद्धि दे गरीबों का शोषण करना बंद करें।
इस अवसर पर उपस्थित प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुप्ता, महानगर अध्यक्ष ग्यादीन कुशवाहा, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव आशीष तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ साजिद निशार, श्रम प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राशिद अंसारी सोनू, पार्षद आशीष रायकवार, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सीमा कुशवाहा, जिला सचिव विक्की खान, उपाध्यक्ष भाग्य लक्ष्मी अय्यर, महानगर अध्यक्ष नीलम चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष चौधरी परवेज, महानगर महासचिव भवजीत सरना, जिला उपाध्यक्ष तुलसीदास कुशवाहा, मीडिया प्रभारी मोहित पिचोली, जिला उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ इम्तियाज खान, जिला सचिव कलीम उल्लाह, दिनेश कुमार, एम के चंदेले, राजीव दुबे, राजेश कुशवाहा, कृष्णा परिहार, आई के पांडे आदि उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in