August 8, 2025

थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने अवैध तमंचा/ कारतूस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने अवैध तमंचा/ कारतूस के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार


महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)– पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग/गिरफ्तारी अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक आर.के. गौतम व क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम के उ0नि0 सनय कुमार द्वारा चेकिंग संदिग्ध/व्यक्ति के दौरान 01 नफर अभियुक्त संदीप पाल पुत्र रामरतन पाल उम्र 23 वर्ष रेलवे अण्डर पास बजरिया के पास गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 63/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in