23 फरवरी को होगी भगवान परशुराम जी की प्राण प्रतिष्ठा

गुरसराय/झाँसी:(संवाददाता सुनील जैन)- नगर के प्राचीन राधाकृष्ण मंदिर पर बन रहे भगवान श्री परशुराम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों-शोरों से चल रहा है मंदिर का मठ 21 फुट का बनाया जा रहा है। मंदिर निर्माण कार्य अंतिम चरण पर चल रहा है। मंदिर पर अन्य सुंदरीकरण के कार्य चल रहे है। इसी को लेकर एक बैठक महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज के कृपा पात्र एवं कार्यक्रम संयोजक पागल बाबा महाराज की अध्यक्षता मे प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर पर संपन्न हुई। जिसमें पागल बाबा महाराज ने कहा की राधाकृष्ण मंदिर पर आगामी 23 फरवरी को विशाल विष्णु महायज्ञ,भगवान श्री परशुराम जी की प्राण प्रतिष्ठा,रामलीला,रामकथा,विशाल मेले एव भंडारे का आयोजन होगा। उन्होंने वताया की अयोध्या धाम के पूज्य महंत नृत्यगोपालदास जी महाराज भी यज्ञ में सम्मिलित होकर अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे । श्री राम महायज्ञ में नगर व क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे।आयोजन कमेटी की जिम्मेदारी भक्तों को दे दी गयी।यज्ञ प्राँगण में मेला,भोजन स्थल,ओर कथा पंडाल के लिए भी भक्तों को जिम्मेदारी दे दी गयी। इस अवसर पर डॉ रविंद्र प्रकाश अड़जरिया,सतीश चौरसिया,संतोष मिश्रा,अनिल मिश्रा,अखिलेश तिवारी,अशोक मिश्रा,केश कुमार पुजारी,रामकुमार सिंह,सार्थक नायक,सन्दीप श्रीवास्तव,आयुष त्रिपाठी,हरिश्चन्द्र नायक,कौशल किशोर,फूल सिंह परिहार,अरूण चतुर्वेदी,अंकित सेंगर,साकेत मिश्रा सहित कई धर्म प्रेमी मौजूद रहे।