August 14, 2025

प्रधानाध्यापक अध्यापिका के खौफ से ग्राम प्रधान दहसत मे

 प्रधानाध्यापक अध्यापिका के खौफ से ग्राम प्रधान दहसत मे

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–प्रधानाध्यापक अध्यापिका के खौफ से ग्राम प्रधान दहसत मे दलित ग्राम प्रधान होने भुगतना पढ रहा है खामियाजा ग्राम प्रधान को सारे अधिकार होने के बाद भी अपने ही अधिकारों से रहना पड़ रहा है वंचित इस टकराव के कारण विद्यालय में आने वाले बच्चों को नहीं मिल पा रहे हैं सुविधाएं ना तो समय से टीचर आते हैं और ना ही कोई जिम्मेदार आखिर इन मासूमों के भविष्य क्यों हो रहा है खिलवाड़ प्रधानाध्यापिका ग्राम प्रधान को अपमानित कर झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रही है। चिरगाव ब्लाक की ग्राम पंचायत पच्चरगड मैं कमपोजिट विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका के मनमानी तरीके से कार्य चल रहा है जिसमें ना तो वह पढ़ाई पर आती हैं और ना ही बच्चों पर ध्यान दिया जाता है वही ग्राम वासियों ने आरोप लगाए हैं की प्रधानाध्यापिका के डर से अभिभावक भी विद्यालय में जाने में डरते-हैं उनका कहना है कि ग्राम प्रधान ने आरोप लगाए किप्रधानाध्यापक उन्हें झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश करती है और साथ ही ग्राम वासियों ने बताया कि उनके बच्चों द्वारा स और विद्यालय में काम भी कराया जाता है जिसमें बच्चों द्वारा भी बताया गया है कि उनके अध्यापक खाने में उन्हें केवल दो रोटी देती हैं और मांगने पर मना कर दिया जाता है वही ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है की विद्यालय में जाने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और रसोइयों के द्वारा उनको अपमानित किया गया गलत टिप्पणियां भी की गई है साथ ही विद्यालय में समिति की बैठक हुई है जिसमें ना तो अभी तक किसी अधिकारी द्वारा उन्हें बताया गया है कि अध्यक्ष कौन है विद्यालय में शौचालयों में ताले पड़े हुए हैं और कुछ शौचालय में गंदगी पड़ी है जिससे बच्चे शौचालय में शोच के लिए नहीं जाते हैं विद्यालय में प्रधानाध्यापका का डर इतना है कि स्टाफ भी कुछ कहने से डरते हैं।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in