महोबा में यूपी बोर्ड परीक्षा हुई शुरू, नकलविहीन परीक्षाओं के लिए प्रशासन बरत रहा मुस्तेदी, कंट्रोल रूम बनाये है केंद्रों में तीसरी आंख से नजर

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)– महोबा में यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आज शुरू हो गई। परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल में हिंदी की परीक्षा हो रही है जबकि इंटर में सैन्यविज्ञान और दूसरी पाली में हिंदी और सामान हिंदी की परीक्षा है। बोर्ड परीक्षा में नकल पर निगरानी के लिए प्रशासन सख्ती बरत रहा है। वही बनाए गए कंट्रोल रूम परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
नकल विहीन परीक्षाएं कराए जाने के लिए हर वो कदम उठाए जा रहे हैं जो जरूरी हैं। यही वजह है कि उत्तर पुस्तिका की हेराफेरी और उनके दुरुपयोग को रोकने के लिए इस बार वर्ष क्रमांक, सुरक्षा कोड और उत्तर पुस्तिका को दो रंग में दिया गया है। महोबा जनपद में 33 केंद्रों में हाईस्कूल की परीक्षा शुरू हुई है जिनमें 23675 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।
दरअसल आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की आज शुरू हुई परीक्षाओं को लेकर हाईस्कूल और इंटर के छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया है। सुबह से ही अपने-अपने केंद्रों में पहुंचतेके छात्र-छात्राएं दिखाई दिए हैं। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी बरत रहा है। महोबा जिले के 33 केंद्रों में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं हो रही हैं। हाईस्कूल और इंटर के 23675 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल है। प्रत्येक सेंटर में बने कंट्रोल रूम से परीक्षार्थियों में नजर रखी जा रही है। यही नहीं परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के एक किलोमीटर की परिधि में फोटो कॉपी की दुकानें बंद करा दी गई वही पर्यटक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की हलचल होने पर जानकारी मिल सके।
नकल विहीन परीक्षाएं कराने को लेकर प्रशासन बेहद संजीदगी बरत रहा है। संवेदनशील सहित अति संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल की भी तैनाती है। महोबा जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को नकल विहीन, सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 33 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 33 केंद्र व्यवस्थापक, 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 66 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। इसके अलावा जिले के आला अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं।