जिलाधिकारी ने कोसी नदी पर निर्माणाधीन लालपुर पुल का किया निरीक्षण, एक माह में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश।

रामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आफाक अहमद खान)–जिलाधिकारी ने कोसी नदी पर निर्माणाधीन लालपुर पुल का किया निरीक्षण, एक माह में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश।
लालपुर में कोसी नदी पर निर्माणाधीन पुल एक माह के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने निर्माणाधीन पुल की स्थिति का जायजा लेने के लिए निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति देखी तथा सेतु निगम के अवर अभियंता बद्री प्रसाद से कार्य की प्रगति, निर्माण कार्य पूर्ण होने की निर्धारित अवधि एवं अन्य मानकों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि जन सामान्य के लिए आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य में तेजी लाई जाए और यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक दशा में 01 माह के भीतर कार्य पूर्ण हो जाए।
पुल के निर्माण के लिए जिन शर्तों को निर्धारित किया गया है उन शर्तों का भी पूरी गंभीरता से पालन होना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल भी मौजूद रहे।