फर्जी सीबीआई आफिसर पकड़ा,बलराज से वाहिद नाम बदलकर रह रहा था,करता था लोगो पर रौब गालिब

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर 9 मे नाम बदलकर वह खुद को सीबीआई आफिसर बताकर रहने वाले को पुलिया नंबर 9 चौकी प्रभारी ने गिरफ्तार कर लिया।
प्रेमनगर थाना प्रभारी संजय शुक्ला के नेतृत्व मे पुलिया नंबर 9 चौकी प्रभारी देवराज मौर्या अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक राजस्थान का है हिन्दू धर्म का है और नाम बदलकर रह रहा है और खुद को सीबीआई आफिसर बता रहा है। और लोगो को धमकाता है।इस पर देवराज मौर्या ने जानकारी की तो मामला खुल गया। देवराज मौर्या ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया ।
पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम बलराज निवासी भरतपुर राजस्थान बताया । वह वाहिद नाम से पानी की टंकी इरफान के मकान मे रह रहा था। उसके पास से एक कार्ड भी बरामद हुआ है। पुलिस टीम मे अतिरिक्त निरीक्षक मुकेश कुमार आदि शामिल रहे।