August 14, 2025

स्थापना दिवस के अवसर पर 27वीं अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन फुटबॉल प्रतियोगता का हुआ शुभारंभ

 स्थापना दिवस के अवसर पर 27वीं अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन फुटबॉल प्रतियोगता का हुआ शुभारंभ

झाँसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– पीएसी वाहिनी के 52वें स्थापना दिवस के पावन अवसर पर सेनानायक के.पी. यादव द्वारा वाहिनी शस्त्रागार में शस्त्र पूजन, पूजा अर्चना, हवन आदि किया गया तत्पश्चात वाहिनी खेल ग्राउंड पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। सेनानायक द्वारा फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया गया वाहिनी स्थापना दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वाहिनी के समस्त दलों, मुख्यालय शाखा, परिवहन शाखा द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल आदि लगाए गए। मेले के शुभारंभ के उपरांत वाहिनी में आयोजित 27वीं अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन फुटबॉल प्रतियोगता 2023 का शुभारंभ सेनानायक द्वारा घोषणा पत्र पढ़कर शुभारंभ की घोषणा की गई। प्रतियोगता में पीएसी पूर्वी जोन की 10 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। समस्त खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना , खेल कूद का सम्मान बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। सेनानायक द्वारा खिलाड़ियों, रेफरी आदि से परिचय लिया गया तथा फुटबॉल में किक मार कर मैच को शुरू किया गया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक चंद्र भूषण पांडेय, शिविरपाल विजय राज सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक अरविन्द कुमार राय, दल प्रभारी, टीम मैनेजर एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in