झाँसी के तहसील गरौठा में सफेदपोश नेता द्वारा अवैध खनन कर खोदे जा रहे गाँव के गाँव, योगी सरकार के आदेशों की उड़ रही धज्जियां

गरौठा/झांसी:(संवाददाता सुनील जैन)- ताजा मामला जिला झाँसी के तहसील गरौठा अंतर्गत ग्राम कचीर का है जहां सफेदपोश नेता द्वारा निजी भूमि पट्टे के नाम पर एन जी टी गाइडलाइंस के विपरीत खेत में से निर्धारित मात्रा से अधिक बालू खोदकर बड़े-बड़े कुएं नुमा गड्ढे बना दिए!
जिम्मेदार अधिकारियों की मेहरबानी से बगैर कैमरा, बगैर कांटे, बगैर स्केनर के धड़ल्ले से एनआर गाड़ियां दौड़ रही हैं! जानकारी के मुताबिक आपको बताते चलें कि ओटीपी जारी होने के पहले ही सफेदपोश नेता ने लगभग 50 ट्रक से ऊपर वालू सिस्टम के तहत बेच डाली थी!
इसके पहले सफेदपोश नेता ने निजी स्वार्थ सिद्ध करने के लिए ग्राम धमनोड में भी जमकर अवैध तरीके से खनन कर सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का चूना लगा डाला! सबसे बड़ी बात तो यह है कि समाचार पत्रों,टीवी चैनलों पर खबर प्रकाशित होने के बावजूद भी कार्यवाही के नाम पर औपचारिकता मात्र होती है जिससे खनन माफियायो के हौसले बुलंद हैं!
अब देखना यह है कि योगी सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने वाले ऐसे सफेदपोश नेता के ऊपर सरकार द्वारा कोई कार्यवाही की जाती है या पूरा सिस्टम का खेल है!