बेकाबू तेजगति से एरच रोड से गुरसरांय आ रही बस ने सिद्ध बाबा मंदिर के पुजारी को रौंदा मौके पर ही हुई मौत

गुरसराय /उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुनील जैन)–गुरसरांय से डेढ़ किलोमीटर मैन एरच रोड सिद्ध बाबा मंदिर क्रॉस से गुरसरांय आ रहे उक्त मंदिर के पुजारी भगवान सिंह पुत्र स्वर्गीय पन्नालाल उम्र 45 वर्ष साइकिल से गुरसरांय आ रहे थे। सड़क पर आते ही एरच की तरफ से बेकाबू तेज गति से आ रही विजय सुपर बस, बस क्रमांक यूपी 92 T 5244 ने इतनी जोरदार टक्कर मारकर बस ऊपर से कुचलते हुए तेज गति से भाग गई। और मोदी चौराहे से गुरसरांय मुख्य रोड सहकारी क्रय विक्रय के सामने बस रखकर बस स्टाफ ड्राइवर सहित भाग गया। बाद में लोगों ने इसकी सूचना आकस्मित सेवा 108 नंबर एम्बुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय दी। 108 नंबर वाहन से अस्पताल आने पर डॉक्टरों ने परीक्षण उपरान्त मृत घोषित कर दिया जब तक यहां थानाध्यक्ष गुरसरांय ललितेश नारायण त्रिपाठी समेत पुलिस बल आ गया और उक्त बख्श को पुलिस ने हिरासत में लेके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्डम हेतु भेजने आदि कार्यवाही प्रारंभ कर दी थी।