भाजपा नेता प्रिंस चौधरी को पकड़वाने वाले को दिए जाएंगे 25000 का इनाम

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)– बिजनौर के स्योहारा स्कूटी सवार गौरव व वंश को थार वाहन से कुचलने के मामले में आरोपी भाजपा नेता प्रिंस चौधरी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. 30 जनवरी को परीक्षितगढ़ में बि बिजनौर के भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के काफिले ने दोनों को कुचल दिया था। पुलिस ने प्रिंस और थार के अज्ञात चालक को नामजद कर पुलिस में मामला दर्ज कराया था।
एक फरवरी को छापेमारी के दौरान प्रिंस चौधरी चकमा देकर घर से भाग गया था. तब उसकी मां ने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही प्रिंस को पुलिस के हवाले कर देंगी। उस वक्त पुलिस फॉर्च्यूनर और थार लेकर आई थी। प्रिंस के फरार चलने के कारण पुलिस ने प्रिंस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। उसके बाद भी अभी तक प्रिंस चौधरी ने समर्पण नहीं किया है जिसके बाद आज बुढ़नपुर स्थित प्रिंस चौधरी के निवास पर पहुंचे एसएसआई वरुण कुमार शर्मा एसआई सुनील कुमार कॉन्स्टेबल पवन कुमार व स्योहारा पुलिस ने प्रिंस चौधरी के घर पर ढोल द्वारा मुनादी कराकर प्रिंस चौधरी को पकड़वाने वाले को पच्चीस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की !