March 15, 2025

लखनऊ में सम्मानित किए गए डा वसीम अंसारी

 लखनऊ में सम्मानित किए गए डा वसीम अंसारी

लखीमपुर खीरी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता चांद मियां) =लखीमपुर खीरी के ग्राम देईरामा निवासी डॉक्टर जलील अहमद के बेटे ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल करके ना सिर्फ अपने गांव का नाम रोशन किया बल्कि अपने माता-पिता और अपने उस्तादों का भी सर गर्व से ऊंचा कर दिया। ज्ञात हो डॉक्टर जलील अहमद जोकि ग्राम देईरामा लखीमपुर खीरी के निवासी हैं, उन्होंने बड़ी ही मेहनत और मशक्कत करके मेडिकल डिग्री हासिल थी और लखनऊ के तेलीबाग में अपनी प्रैक्टिस शुरू की उसके बादअपनी भावना को पीछे धकेल कर अपने इकलौते बेटे को विदेश भेजकर एमबीबीएस करवा दिया, और बेटे ने इंडियन मेडिकल स्क्रीनिंग टेस्ट में भी अच्छे नंबरों से सफलता हासिल की । डा जलील अहमद बचपन से ही बहुत ही कर्मठ और सकारात्मक विचारधारा के व्यक्ति हैं उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा हालांकि वक्त ने उनकी बहुत परीक्षाएं भी ली लेकिन अपनी मेहनत और सकारात्मक ऊर्जा से उन्होंने हर मुश्किल का डटकर सामना किया और न सिर्फ अपने परिवार को संभाला बल्कि अपनी अगली पीढ़ी को भी उच्च मुकाम तक पहुंचाने में सफलता हासिल की। तेलीबाग पहुंचते ही डॉक्टर वसीम अहमद का मोहल्ले वासी और लखनऊ के कई संभ्रांत लोगों ने फूलों का हार पहना कर स्वागत किया इस मौके पर डॉ वसीम ने कहा कि दरअसल हमारी सफलता की बुनियाद हमारे माता-पिता हैं असल में इस हार को पहनने के अधिकारी हमारे माता-पिता है। न सिर्फ अपने परिवार के मजबूत एवं कर्मठ तथा सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज व्यक्ति माने जाते हैं बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत भी बन चुके हैं। डा जलील अहमद के बचपन के दोस्त एक ही गांव के निवासी कस्बा खीरी के प्रतिष्ठित डॉक्टर, डा नजर अंसारी ने बताया डॉक्टर जलील अहमद मेरे बचपन के दोस्त हैं हम लोग एक ही गांव के निवासी हैं और हम लोगों ने मेडिकल में जाने की प्लानिंगसाथ साथ करके लखनऊ गए थे ।मेडिकल ग्रेजुएट होने के बाद डॉक्टर जलील अहमद ने लखनऊ तेली बाग को अपना कार्य क्षेत्र चुना, उन्होंने बताया कि वह लखीमपुर खीरी को अपना कार्य क्षेत्र चुना। उन्होंने बताया कि जहां एक तरफ डॉक्टर जलील अहमद ने अपने परिवार की कमान संभाली वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर नज़र ने भी अपने परिवार को मेडिकल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान तक पहुंचाया । जहां एक तरफ डॉक्टर जलील अहमद ने लखनऊ के तेलीबाग इलाके में लोगों के दिलों में बस कर लोगों का प्यार और आशीर्वाद का लाभ उठाकर लोक प्रियता हासिल की वही दूसरी तरफ लखीमपुर खीरी इलाके में डॉक्टर नजर ने भी मेडिकल समेत विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका के चलते लोकप्रियता हासिल की । डॉक्टर नज़र जो कि लखीमपुर खीरी मैं एक सम्मानित व्यक्ति हैं मेडिकल के साथ-साथ हेल्थ और एजुकेशन में काफी सक्रिय भूमिका निभाते हैं उनकी सेवाओं के लिए उन्हें गौरव अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। डा जलील अहमद ने कहा की उनके परिवार की सफ़लता के लहलहाते वृक्ष की जड़े डा नजर के पिता मरहूम निसार अहमद परिवार में गड़ी हुई है। डा जलील अहमद और डॉक्टर नज़र अंसारी के पैतृक गांव देईरामा के निवासियों ने डा वसीम अहमद की सफलता पर काफी खुशी जाहिर की है और मुबारकबाद के साथ साथ ही हमेशा आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं भी दी है। उनके पैतृक ग्राम वासी डा जलील अहमद और डा नज़र की जोड़ी को सफ़लता के शिखर तक पहुंचने को अगली पीढ़ी के लिए मज़बूत स्तंभ की संज्ञा दी है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in