March 15, 2025

सुबह ही अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर पीड़ित परिवार ने दिया था पुलिस को शिकायती पत्र,अपने ही बेटे एवं बहू को सुबह ही दी थी मां धमकी

 सुबह ही अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर पीड़ित परिवार ने दिया था पुलिस को शिकायती पत्र,अपने ही बेटे एवं बहू को सुबह ही दी थी मां धमकी

पुलिस ने शिकायती पत्र को लिया हल्के में रात में घट गई शहर के बीचो बीच बड़ी घटना

एक मां ने अपनी बेटी के साथ मिलकर अपने ही बेटे के घर कुछ गुंडों के साथ जाकर की तोड़फोड़ लोडिंग पिकअप में भरकर ले गए बेटे को मिला दहेज का सारा सामान एवं जेवरात

पुलिस ने अगर महिला की तहरीर पर सुबह ही लिया होता एक्शन तो नहीं घटती यह घटना

ललितपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इमरान मंसूरी)–परिवारिक विवाद ने लिया उग्र रूप बताया जा रहा है की मां बेटी ने मिलकर 10 से 15 गुंडों के साथ बोला सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला बड़ापुरा में धावा मां ने अपनी बेटी के साथ मिलकर अपने ही बेटे के घर मैं कुछ बदमाशों के साथ पहुंच गई जब बेटे और बहू ने दरवाजा नहीं खोला तो बदमाशों ने दरवाजे को तोड़ दिया वही यह भी बताया जा रहा है की कुछ के पास कट्टे एवं अन्य हथियार थे वही बेटा और बहू घर की छत से पड़ोसी के घर अपनी जान बचाकर पहुंच तो गए लेकिन मां एवं बेटी ने बदमाशों के साथ मिलकर पूरे घर में उथल-पुथल कर दी और घर में रखा सामान फ्रिज कूलर सहित बर्तन भाड़े एवं जेवरात सब कुछ ले गए वही पूरा मोहल्ला तमाशा देखता रहा बोलने की हिम्मत करता भी कौन क्योंकि उन बदमाशों के पास हथियार भी थे क्योकी बताया जा रहा है की थाना महरोनी के अई सातिर अपराधी लेकर आई थी मां इसीलिए मोहल्ले वासी तमाशा देखते रहे वहीं पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस भी देरी से पहुंची बताया जा रहा है कि वह सभी लोग दो स्कॉर्पियो कार में सबार हो कर आए थे एवं एक लोडिंग पिकअप भी अपने साथ लाए थे जिसमें भरकर वह घर का सारा सामान ले गए वहीं घटना घटने के बाद मोहल्ले वासियों का हुजूम पीड़ित के घर के आस-पास लग गया और तत्काल मां बेटी सहित उक्त गुंडों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे गिरफ्तारी ना होने की स्थिति में धरना प्रदर्शन एवं आत्मदाह करने की भी बात कही गई वहीं शहर के बीचो-बीच स्थित मोहल्ला बड़ापुरा में यह घटना होने से शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है बताया जा रहा है कि बहू ने अपने ससुराली जनों पर घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया था जो कोर्ट में विचाराधीन है वही बापस लेने का दबाब बना रहु थी सास सुबह मां अपने बेटे और बहू के पास आई और दोनों को धमका कर चली गई जिसकी सूचना देने बहू पुलिस के पास भी गई और अपना शिकायती पत्र भी दिया लेकिन पुलिस ने उस शिकायती पत्र को हल्के में ले लिया जिसके बाद रात्रि में इस घटना को अंजाम दे दिया वहीं पुलिस को घटना की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पीड़ित लोगों का कहना है कि पुलिस समय से नहीं आई अगर पुलिस समय से आ जाती तो रंगे हाथों उन सभी को पकड़ा जा सकता था नाराजगी का आलम तो यह है कि सभी लोग रात्रि में ही धरने पर बैठने की बात करने लगे लेकिन पुलिस प्रशासन ने पीड़ित सहित मोहल्ले वासियों को आश्वासन दिलाया कि उक्त सभी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करेंगे वहीं पुलिस ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने शुरू कर दिए हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पूरे प्रकरण में पुलिस क्या कार्यवाही करती है यह घटना ललितपुर सदर कोतवाली अंतर्गत शहर के बीचो-बीच मोहल्ला बड़ापुरा की बताई जा रही है

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in